एक दिन एक समस्या को सुलझाने के बाद बादशाह ने बीरबल से कहा, बीरबल, क्या तुम जानते हो कि एक मुर्ख और ज्ञानी व्यक्ति में क्या अंतर है ?जी महाराज में जानता हु | बीरबल ने कहा क्या तुम विस्तार से बता सकते हो ? अकबर ने कहा |महाराज, वह व्यक्ति जो अपनी बुदि का प्रयोग मुशिकल, चुनोतिपूर्ण तथा प्रतिकूल परिस्थितियों मव अपना नियन्त्रण खोए बिना करता है वह ज्ञानी होता है | परन्तु वह व्यक्ति जो प्रतिकूल परिस्थितियों को इस प्रकार सुलझाता है कि वे और प्रतिकूल हो जाती है, मुर्ख कहलाता है |बादशाह अकबर ने सोचा की बीरबल कहना चाहता है की एक पढ़ा लिखा व्यक्ति ही ज्ञानी होता है क्योकि उसे पता होता है कि कब किस समस्या का समाधान केसे करना है | बीरबल के चतुर जवाब से बादशाह के ह्रदय में उसका स्थान और पक्का हो गया |
There are currently 1 users browsing this thread. (0 members and 1 guests)
Bookmarks